• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

BJP विधायक लक्ष्मी गौतम के वाहन पर हमला, नाबालिग गिरफ्तार

Posted on: Wed, 16, Aug 2023 8:20 PM (IST)
BJP विधायक लक्ष्मी गौतम के वाहन पर हमला, नाबालिग गिरफ्तार

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सलेमपुर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक एवं राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के वाहन पर सोमवार को पथराव किया गया जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। इस संबंध में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला चर्चा में है। घटना के संबंध में थाना कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत सोनू घाट चौराहे के पास राज्य मंत्री सोमवार को कुशीनगर जा रही थी।

इस दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार से उनके वाहन में थोड़ा सा स्पर्श हो गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। थाना प्रभारी के अनुसार परसिया भंडारी गांव के रहने वाले कुछ अज्ञात लोगों ने राज्य मंत्री के वाहन पर पथराव कर दिया। इससे उनके साइड का शीशा टूट गया तथा सामने का शीशा भी क्रैक कर गया। थाना प्रभारी के अनुसार इस संबंध में राज्य मंत्री के पीआरओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए युवकों की पहचान की गई तो पता चला कि उनमें से एक हमलावर रमन सिंह निवासी परसिया भंडारी है। जो राज्य मंत्री को जान से मारने के मकसद से आया था। माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधि पर ऐसा हमला किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। आरोप है कि युवक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी