• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

उदयपुर हत्याकांड में ऐसी सजा मिले जो नजीर बने

Posted on: Thu, 30, Jun 2022 2:56 PM (IST)
उदयपुर हत्याकांड में ऐसी सजा मिले जो नजीर बने

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय) उदयपुर घटना को लेकर हिन्दु संगठनों में उबाल देखा जा रहा है। गुरुवार को अंन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद सहित विविध धार्मिक संगठनों की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रीय हनुमान दल के गुजरात प्रदेश प्रवक्ता अहिवरन सिंह वर्मा ने कहा कि उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर युवक कन्हैय्यालाल की बेरहमी से हत्या के बाद हत्यारों ने वीडियो बनाकर चुनौती दी।

इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। केन्द्र सरकार से कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जाती है। वर्मा ने कहा कि उस दरिंदे को एैसी सजा मिले जो नजीर बने। इस पर राजनीति न हो। उन्होने कहा कि दर्जी कन्हैय्या लाल की जिस विभत्स तरीके से गला काटकर हत्या कर दी गई, वह हैवानियत की पराकाष्ठा है। इस तरह की बर्बरता सीरिया और अफगानिस्तान में देखने को मिलती है। कन्हैय्या लाल को निर्ममता से मारने वालों का दुस्साहस इससे समझ आता है की उन्होंने न केवल रोंगटे खड़ा कर देने वाले पैशाचिक कृत्य का वीडियो बनाया, बल्कि बाद मे एक और वीडियो जारी कर अपनी करतूत को सही ठहराते हुए प्रधानमंत्री को भी धमकाया।

ऐसा एक मजहबी उन्माद से भरा कोई खूंखार आतंकी ही कर सकता है। उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार के साथ मुस्लिम समाज के मजहबी सियासी नेतृत्व को भी चेतना होगा। ज्ञापन देने के बाद अंन्तर्राष्ट्रीय हिन्दु परिषद के दक्षिण गुजरात के मंत्री व राष्ट्रीय बजरंग दल दक्षिण गुजरात प्रांत अध्यक्ष सेजल देसाई ने कहा कि कन्हैय्या लाल की दिल दहलाने वाली हत्या को आतंकी घटना के रुप में ही लिया जाना चाहिए। इस मामले में राजस्थान सरकार के साथ केंद्र सरकार को भी सक्रिय होना चाहिए,ताकि देश में कहीं पर भी सांप्रदायिक तनाव न फैलने पाए। इसके लिए सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वहशी हत्यारों को जितनी जल्दी संभव हो, कठोरतम सजा दी जाए। यह सजा ऐसी हो, सबक बने।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार