• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हलकी सी बरसात में नरकपालिका बन जाती है बांसी नगरपालिका

Posted on: Tue, 03, Aug 2021 10:20 PM (IST)
हलकी सी बरसात में नरकपालिका बन जाती है बांसी नगरपालिका

बाँसी, सिद्धार्थनगर (महेंद्र कुमार गौतम) खुद को आदर्श नगर पालिका कहने वाली बांसी नगर पालिका हल्की से बारिश में ही नरक पालिका बन जाती है। हालात ये हैं कि नगर पालिका क्षेत्र में जितने भी रोड हैं वे गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं। उसपर बह रहे गंदे पानी से लोगो का आना जाना दुश्वार हो गया है।

साथ ही संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। चाहे माधव पार्क से लेकर ख़ूनीपुर मुहल्ले की सड़क हो या फिर नगर पालिका कार्यालय से डॉक्टर आब्दी के क्लीनिक का, या फिर इंदिरा नगर गंगुली का या फिर बॉम्बे मेडिकल स्टोर से पथरा स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क हो सबी हालत दयनीय है। मात्र नेशनल हाईवे को छोड़ शहर की ऐसी कोई सड़क नही है जिसमे गड्ढे, पानी, कीचड़ ना हो। सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का गृह नगर होने के बावजूद यहाँ का नगर पालिका प्रशासन निष्क्रिय है। बाकी जगहों की क्या हालत होगी। कुल मिलाकर जनता को दिखाया गया स्मार्ट विलेज और सिटी का सपना चकनाचूर हो चुका है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार