• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई

Posted on: Sat, 15, May 2021 10:34 PM (IST)
जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई

सिद्धार्थनगरः कोविड-19 से प्रभावित बच्चों तथा अनाथ बच्चो के प्रकरणों में निगरानी व आवश्यक कार्यवाही हेतु गठित महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई।

अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक गांव, नगर में ऐसे देखरेख एवं संरक्षण से जरूरतमंद बच्चों का चिन्हांकन करने का निर्देश दिया। कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से बच्चों को गोद लेने देने या महिलाओं की तस्करी संबंधी पेशकश करता है तो संबधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसे बच्चो का डाटा एकत्र करने हेतु नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महामारी के दौरान परित्यक्त, अनाथ, परिवार से बिछड़े या किसी भी प्रकार से परिवार विहीन अथवा देखरेख व संरक्षण की स्थिति में आने वाले बच्चों पर चर्चा की तथा इन बच्चों की विभिन्न आवश्यकताओं सभी बाल ग्रहों के बच्चों की कोविड-19 जांच, राशन, चिकित्सा, आश्रय तथा सामाजिक सुरक्षा में सहयोग दिए जाने हेतु विभागों के दायित्व निर्धारण पर चर्चा की। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार