• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

घर घर जाकर करेंगे कोरोना की जांच

Posted on: Thu, 02, Jul 2020 9:54 AM (IST)
घर घर जाकर करेंगे कोरोना की जांच

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) सीडीओ अभिषेक गोयल ने रायबरेली बचत भवन में जिला स्वास्थ्य समिति निकाय की बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अस्पताल में कोविड-19 हेल्प डेस्क पूरी तरह से सक्रिय किया जाए। जिले में पांच जुलाई से 15 जुलाई के बीच सर्विलांस अभियान चलाया जाए। घर-घर जाकर लोगों की जांच कराई जाए।

अभियान को सफल बनाने के लिए माईक्रो प्लान तैयार करके काम किया जाए। सीडीओ ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना भुगतान के लाभार्थियों व आशाओं को समय भुगतान किया जाए। इसमें कतई लापरवाही न बरती जए। भुगतान संबंधी कार्यों में विशेष सतर्कता बरती जाए। सीएमओ को निर्देश दिए कि वित्तीय नियमों का पूरा पालन किया जाए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति अधिक जागरूकता बढ़ाई जाए। समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाई की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। कोरोना के मद्देनजर सभी स्वास्थ कर्मियों को एन 95 मास्क, ग्लब्स इत्यादि उपकरण मुहैय्या कराये जाएंगे। इस बैठक में सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा, एडीएम राम अभिलाष, एसीएमओ समेत वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।