• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शहीद पार्क में लगा एनएसएस कैम्प, विधिवत हुई सफाई

Posted on: Fri, 18, Oct 2019 6:55 AM (IST)
शहीद पार्क में लगा एनएसएस कैम्प, विधिवत हुई सफाई

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) सत्यदेव डिग्री कालेज के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने डाक्टर शिवपूजन राय शहीद स्थल मुहम्दाबाद गाजीपुर के शहीद पार्क में शिविर लगाकर पार्क की विधिवत साफ सफाई किया। शहीद भवन के हाल तथा पुस्तकालय की भी विधिवत सफाई की गयी। समाजसेवी एवं शिक्षाविद डा सानन्द सिंह समेत सभी उपस्थित लोगों ने बढ चढ कर इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर शहीद सम्मान तथा पर्यावरण जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा योगेंद्र यादव तथा सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह के निर्देशन में लाल चौक जम्मू कश्मीर से प्रारंभ होकर कन्याकुमारी तक जा रही है। इसी कार्यक्रम की कड़ी में डाक्टर सानन्द सिंह के कुशल निर्देशन में सागरपाली बाराचंवर से शहीद सम्मान तथा पर्यावरण जागरूकता के लिए पदयात्रा 18 अक्टूबर 2019 को प्रातः प्रारंभ होकर शहीद शिवपूजन राय स्थल शहीद पार्क मुहम्दाबाद गाजीपुर में शहीदों को माल्यार्पण के पश्चात समाप्त होगी।

राष्ट्रीय सेवा योजना के इस कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डा सानन्द सिंह ने खुद अपने हाथों से साफ सफाई की तथा यहां कूड़ा उठाकर यह संदेश दिया कि समाज का अगर कोई जागरूक नागरिक सफाई अभियान में जुड़ता है तो अन्य लोग स्वयं ही जुड़ जाते हैं। डा सानन्द सिंह ने पर्यावरण जागरूकता पर बोलते हुए छात्र छात्राओं को बताया की जब तक हमारी गली हमारा मोहल्ला और हमारे आसपास गंदगी रहेगी हम स्वच्छ भारत जैसे बड़े अभियान को सफल नहीं बना सकते। इसलिए जरूरी यह है कि सार्वजनिक स्थल भी साफ-सुथरे होने चाहिए। इस अवसर पर सत्यदेव डिग्री कालेज के निदेशक अमित सिंह रघुवंशी. प्राचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह. कार्यक्रम अधिकारी श्याम कुमार. छत्रसाल सिंह. विनोद यादव .सुभाष. राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in