• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

शराब पार्टी में झगड़ा, युवक की हत्या

Posted on: Thu, 01, Aug 2019 8:31 AM (IST)
शराब पार्टी में झगड़ा, युवक की हत्या

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) बालुरघाट जिले में नदी में धक्का देकर गहरे पानी में डूबा कर युवक की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक का नाम शर्माजी सरेन उम्र 25 साल है। वह बन्सिहारी के दाउदपुर नामक इलाके में रहने वाला था।

गत दोपहर उसकी मृत देह पानी पर तैर रही थी। पोलिस ने जाकर शव को बाहर निकाला व मरणोपरांत परिक्षण के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शर्माजी सरेन दूसरे राज्य में काम करता था दो दिन पहले ही वो बाहर से घर आया और दोपहर को अ(पने दोस्तों के साथ गाव के पास ही तंगन नदी के किनारे शराब मांस लेकर अपनी दुनिया में मस्त था।

उसी समय उनके बीच झगड़ा शुरु हो गया और उज्ज्वल सर्कार नाम के दोस्त ने उसे नदी में धक्का दे दिया जिससे वो पानी में डूब गया। रात के 7.00 बजते ही उज्जवल सरकार ने अपने घर में ये बात बताई। रात में ही नदी में युवक की तलाश सुरु की गई। लेकिन मंगलवार दोपहर 2.30 बजे मृत देह पानी के उपर तैरने लगी। पोलिस ने खून का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। कुल 6 दोस्तों में से एक सिबू माझी नाम के दोस्त को गिरफ्तार किया है बाकी 5 फरार है। पोलिस उनकी तलाश कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार