• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नदी में नहाते समय दो युवक डूबे

Posted on: Wed, 19, Jun 2019 11:12 PM (IST)
नदी में नहाते समय दो युवक डूबे

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास गंगा नदी में बुधवार को दो युवक डूब गये। खबर मिलते ही नदी किनारे पूरे गांव के लोग दौड़ पड़े। सूचना पाकर घटनास्थल पर एसडीएम राजेश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी चंद्र पाल शर्मा, कोतवाल अजीत प्रताप मिश्र सहित पूरा प्रशासनिक अमला नदी पर पहुंचा।

पूरे दिन दोनों बालकों की तलाश में गोताखोरों लगे रहे। विदित हो कि सराय बहादुर गांव निवासी दीपक गुप्ता उम्र 18 वर्ष, शैलेंद्र यादव 19 वर्ष एवं निखिल यादव गंगा नदी मे नहाने लिए गए थे कि दीपक एवं शैलेंद्र नदी के गहरे पानी में चले गए और अंत में डुब गये। वही उनका मित्र निखिल किनारे नहाने की वजह से बच गया। अपने दोस्तों को डूबते देख निखिल ने बचाओ बचाओ की आवाज लगाई। निखिल की आवाज पर गांव के लोग नदी की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद भी शाम 4ः00 बजे तक उनका शव बरामद नहीं हो सका। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसर वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर नदी में छानबीन का प्रयास कर रहे है।

युवकों की डूबने की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। चारों तरफ गांव में चीख-पुकार मची हुई थी। डूबने वाले युवकों में दीपक गुप्ता अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था जो अपने पिता उमाशंकर गुप्ता के साथ. गांव के ही पास शाहबाज कुली रेलवे स्टेशन पर गोलगप्पे की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके चले जाने से पिता उमाशंकर के बुढ़ापे का सहारा छिन गया। दीपक की दो बहने सपना 8 वर्ष एवं संध्या 6 वर्ष हैं। इन सभी के आंखों का तारा एवं भविष्य का सहारा दीपक अब इस दुनिया में नहीं रहा। उसके ना रहने से पूरे परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

इसके बाद दीपक का मित्र शैलेंद्र यादव दो भाई एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था। बड़ी बहन पूजा की शादी हो चुकी है लेकिन छोटी बहन रितु की शादी अभी बाकी है। परिवार का होनहार लड़का शैलेंद्र के ना रहने से पूरा परिवार काफी विलाप कर रहा है। वही छोटा भाई सत्येंद्र अपने भाई के शव की तलाश में पूरे दिन नदी के किनारे खड़ा होकर एकटक निगाहें गड़ाए हुए था कि कब हमारा बड़ा भाई नदी से निकल कर आ जाए और हम लोग उसे एक बार और देख सकें। मौके पर पहुंचे तहसीलदार घनश्याम ने पूरे परिवार का ब्यौरा नोट किया तथा परिजनों को सरकारी आर्थिक सहायता एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़