• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एकतरफा मोहब्बत करता था एसिड अटैक का आरोपी, गिरफ्तार

Posted on: Wed, 17, Apr 2019 6:30 PM (IST)
एकतरफा मोहब्बत करता था एसिड अटैक का आरोपी, गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो (आकाश अग्निहोत्री) छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी को ऊंचाहार पुलिस ने 24 घण्टो के भीतर ही धर दबोचा। पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला। दरअसल एकतरफ़ा प्यार में पागल एक युवक प्रदीप मौर्या ने छात्रा पर एसिड से हमला किया था। घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

मंगलवार को सुबह करीब 9 :30 बजे ऊंचाहार के पट्टी रहस कैथवल निवासी कविता (बदला हुआ नाम) आईटीआई कालेज के लिए घर से निकली। जैसे ही वो गौरैया बाबा जगह पर पहुंची मुँह पर कपड़ा बांधे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर एसिड फेक दिया। छात्रा दर्द से कराह उठी। लड़की की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़े लेकिन युवक तब तक भाग चुके थे। सीओ विनीत सिंह ने परिजनों की तहरीर और छात्रा के बयान के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी। छात्रा के मोबाइल की डिटेल निकलवाई गई तो सारा मजारा समझ में आ गया। ऊंचाहार के शुकुलपुर गाँव का रहने वाला प्रदीप मौर्या उसे एक तरफ़ा प्यार करता था लेकिन कविता (बदला हुआ नाम) उसे सिर्फ दोस्त मानती थी।

प्रदीप लगातार उस पर शादी का दबाव बना रहा था लेकिन एक दिन पहले कविता (बदला हुआ नाम) ने उसे सख्ती से मना कर दिया। प्रदीप को ये बात नागवार गुजरी और उसने बदला लेने की ठान ली। आज जब छात्रा आईटीआई जाने के लिए घर से निकली तो प्रदीप अपने एक अन्य दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से उसके पास पहुंचा और एसिड फेककर भाग गया। पुलिस ने जब छात्रा के मोबाइल काल डिटेल निकलवाई तो केस खुल गया। सीओ विनीत सिंह ने बताया कि एसिड अटैक के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा साथी अभी फरार है, गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार