• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रधान की हत्या का आरोपी 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

Posted on: Sun, 28, Jul 2019 7:42 AM (IST)
प्रधान की हत्या का आरोपी 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) जिले में पुलिस ने गांव प्रधान की हत्‍या के आरोपी व 25 हजार के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जवाबी कार्रवाई में स्वाट प्रभारी राकेश यादव के पैर में गोली लग गई। कई राउड फायरिंग के बाद करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में आरोपित को पकड़ गया।

घायल स्वाट प्रभारी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामला गुरुबख्शगंज चौराहे का है। यहां पर शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को रुकने के लिए बोला। इसपर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।आननफानन में गुरुबख्शगंज एसओ ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को दी सूचना। मौके पर भदोखर एसओ, कोतवाली प्रभारी, डलमऊ एसओ, जगतपुर एसओ पहुंचे। इसके बाद घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार किया।

लगभग एक सप्ताह पूर्व सरेनी क्षेत्र के प्रधान कल्लू को मारी गोली थी। कार्रवाई में स्वाट प्रभारी राकेश यादव के पैर में गोली लग गई। गौरतलब है 20 जुलाई की रात सरेनी के गहरौली गांव के प्रधान कल्लू सिंह उर्फ शिव करन सिंह पर कई राउंड फायरिंग हुई थी। जिसमें सात आरोपित शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिए गए थे। तीन इनामी बदमाश फरार चल थे। उन्ही में से गोला नगर कोतवाली जिला फतेहपुर का निवासी 25 हजार का इनमिया जितेंद्र सोनी पुत्र लेट गोला सोनी भी था, जिसे देर रात मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मंदिर घुमाने ले गये और जबरदस्ती मांग में भर दिया सिंदूर, 10 के खिलाफ केस दर्ज छुट्टी पर घर आये सैनिक की बिजली के चपेट में आने से मौत