• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अतुल राय को बसपा प्रभारी बनाये जाने पर विरोध

Posted on: Tue, 29, Jan 2019 11:04 PM (IST)
अतुल राय को बसपा प्रभारी बनाये जाने पर विरोध

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) बसपा से अतुल राय को घोसी लोकसभा का प्रभारी बनाये जाने पर जनता में विरोध के स्वर उठना शुरू हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बीएसपी में प्रभारी को ही प्रत्याशी बना दिया जाता है। इसी को देखते हुए लोग विरोध करना शुरू कर दिए हैं।

लोगों का कहना है इस बार किसी भी हाल में मऊ से बाहर के प्रत्याशी को वोट नहीं दिया जाएगा लोगों की मांग है कि किसी भी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी रहे वह स्थानीय होना चाहिए। आपको बता दें कि अतुल राय जमानिया गाज़ीपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और ये कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे स्थान पर थे इन्हें इस बार मऊ का प्रभारी घोषित किया गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इन्हें प्रभारी से प्रत्याशी बना दिया जाता है तो इसके विरोध में नोटा या अन्य किसी पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी को वोट देकर इस का विरोध करेंगे।

इस बारे में बात करते हुए जावेद चंदन का कहना है कि गठबंधन से कोई भी प्रत्याशी हो वह मऊ का होना चाहिए। अश्फाकुर्रहमान शरर का कहना है कि अगर बाहरी प्रत्याशी आता है तो हम नोटा दबाना पसंद करेंगे। ज़ियाउलहक का कहना है कि मऊ के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण बात होगी। गनी अहमद, शमशाद अहमद, ज़की अहमद एडवोकेट, मोहम्मद खालिद, राशिद अंसारी, मो.शाहिद,एजाज़ अहमद आदि का कहना है कि हम सभी लोग स्थानीय निकाय चुनाव का मतभेद भुलाकर इस चुनाव के लिए एकजुट रहेंगे और किसी भी बाहरी प्रत्याशी को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।