• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

कन्हैया के समर्थन में उतरे तेजस्वी

Posted on: Tue, 15, Jan 2019 11:27 PM (IST)
कन्हैया के समर्थन में उतरे तेजस्वी

पटनाः (आरके साहू) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सम​र्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुलकर आ गए हैं। देशद्रोह मामले में चार्जशीट होने के बाद कन्हैया पर महागठबंधन के नेता बोलने से परहेज कर रहे थे। लेकिन राजद नेता तेजस्वी यादव लखनऊ से लौटने के बाद कहा कि यह सब बीजेपी के खिलाफ बोलने की सजा है।

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ बोलनेवाले नेताओं को गलत मुकदमों में फंसाया जाता है, उस पर मुकदमा किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे फील्ड के लोगों के साथ ऐसा ही हो रहा है। उन्हें जांच एजेंसियों के माध्यम से तंग किया जाता है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया कुमार सहित 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इस पर पटियाला हाउस कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। बताया जा रहा है कि यह चार्जशीट 1200 पेज का है। उधर इस बाबत कन्हैया ने बेगूसराय में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह केंद्र सरकार का चुनावी स्टंट है। इतना ही नहीं, तंज कसते हुए कहा कि इसके लिए मैं मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस को धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि इस बार ये सरकार जाने ही वाली है, इसीलिए उसे जो करना है करे। उन्होंने कहा कि तीन साल के बाद किसी मामले में चार्जशीट दाखिल करना यह दर्शाता है कि वर्तमान सरकार की चुनाव में हार निश्चित है, इसीलिए इस तरह की राजनीति की जा रही है। मुझे अपने देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा हैबहरहाल अब कन्हैया के समर्थन में तेजस्वी भी आ गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के खिलाफ मुंह खोलने वालों को सीबीआई, इडी, इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों से डराया जाता है। इसके अलावा उन्होंने यूपी की राजनीति पर कहा कि हम चाहते हैं कि बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में गठबंधन बने




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।