• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मिलजुलकर मनायें त्योहार, प्रशासन है आपके साथ

Posted on: Wed, 19, Sep 2018 6:50 PM (IST)
मिलजुलकर मनायें त्योहार, प्रशासन है आपके साथ

मऊः (सईदुज़्जफर) तहसील के नवसृजित नगर पंचायत वलीदपुर में गमोमातम के आगामी पर्व मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को नगर पंचायत के बड़ा बाजार में जिलाधिकारी मऊ प्रकाश बिंदु की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई।

जिसमें वलीदपुर में स्थापित आधा दर्जन ताजियादारो एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सभ्रांत नागरिकों ने जिलाधिकारी को अपने सुझाव दिए। बताते चलें कि मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में लगभग 70 ताजिया स्थापित होती है। जिलाधिकारी ने कहा की इस पर्व में आप सभी मिलजुल कर रहे, यदि कोई छोटी-मोटी समस्या हो तो इसका निदान स्वयं मिल जुल कर निपटा ले। हमारा प्रशासन आप के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार है।

समस्याओं को तहसील मुख्यालय पर बैठे एसडीएम एवं सीओ को तुरंत बताएं। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक मऊ ललित कुमार सिंह, एसडीएम मोहम्दाबाद गोहना हरिराम यादव, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदाबाद आलोक कुमार जायसवाल, कोतवाली प्रभारी एमपी सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अली, अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव, जीशान, शाहिद ,अब्बास समेत अनेकों ताजियादार एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।