• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

एसएसबी ने लगाया पेंशन अदालत

Posted on: Tue, 18, Sep 2018 10:31 PM (IST)
एसएसबी ने लगाया पेंशन अदालत

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल) शसस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अपने सेवा निवृत्त कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से मंगलवार को फ्रंटियर मुख्यालय रानीडांगा में पेंशन अदालत का आयोजन कर करीब 100 मामलों के दावों का निपटारा किया।

मालूम हो कि एसएसबी से सेवानिवृत्त होने वाले सौ से अधिक पेंशनभोगी और बकाये के निपटारे या पेंशन के भुगतान के संबंध में शिकायतें इस अदालत में शामिल हुईं। एसएसबी के सेवानिवृत्त कर्मियों की विभिन्न शिकायतें विशेष पेंशन अदालत में आईं और इनमें से अधिकतर का निदान कर दिया गया। अदालत द्वारा हल नहीं किए जा सकने वाली कुछ शिकायतों को उचित मंच के साथ लेने के लिए नोट किया गया था और उन्हें जल्द ही निस्तारित जाएगा।

इसमें जी आनंद, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, वेतन और लेखा कार्यालय (पीएओ) नई दिल्ली, श्याम चरण शाह, सहायक लेखा अधिकारी, क्षेत्रीय वेतन और लेखा कार्यालय (जेपीएओ) पटना और श्री के एन पॉडर, शाखा प्रबंधक, एसबीआई, रानीदंगा ने संबोधित किया पेंशनभोगियों को उनकी देनदारियों का दावा करने के लिए उचित प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने के लिए। यह पाया गया है कि अधिकांश पेंशनभोगी अपने नियमों का दावा करने के लिए नए नियमों के बारे में अद्यतित नहीं हैं क्योंकि वे अपने वैध दावों से वंचित हैं। इस विशेष पेंशन अदालत में मौजूद एसएसबी के सेवानिवृत्त कर्मियों ने इस विशेष पेंशन अदालत के लिए एसएसबी प्राधिकरण के इशारे की सराहना की और नियमित अंतराल में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप