• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

रोजगार के लिए नहीं भटकेंगे कोसी के युवा-पप्पू यादव

Posted on: Mon, 09, Apr 2018 10:56 PM (IST)
रोजगार के लिए नहीं भटकेंगे कोसी के युवा-पप्पू यादव

सहरसा (रामकृष्ण मंडल) जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि रेल कारखाने में सिर्फ बिहार व कोसी के युवाओं को जिस तरह नौकरी मिली है उसी तरह आने वाले समय में कोसी के युवाओं को यहीं पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

वर्ष 2025 तक हर युवा को कोसी में ही रोजगार मिलेगा। सोमवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि उनके कार्यकाल से पहले पांच वर्ष भाजपा व दस वर्ष यूपीए की सरकार केन्द्र में रही। लेकिन क्या विकास हुआ सभी जानते हैं। उनके कार्यकाल में रेल फैक्ट्री में कार्य शुरू हुआ यह अभी 21 हजार करोड़ की है लेकिन तीन वर्ष के बाद करीब 40 हजार करोड़ की हो जाएगी। उन्होंने सवाल किया कि मधेपुरा के साथ ही छपरा के मढ़ौरा में भी रेल फैक्ट्री का शिलान्यास हुआ।

वहां क्यों नहीं एक ईंट भी लग सकी? हमसफर, जनहित, राज्यरानी, सहरसा-फारबिसंगज आमान परिवर्तन कार्य, सुपौल-अररिया, कुरेसला-बिहारीगंज समेत रेल की अन्य परियोजना, कई एनएन जिसमें उनका गांव खुर्दा भी शामिल है स्वीकृत हुई। आखिर कोई नेता खुर्दा पर तो मेहरबान नहीं होंते? उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री, केन्द्र सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री को बधाई दिया। लेकिन चार वर्ष पहले का भी नेताओं को हिसाब देना चाहिए। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष अब्दुस सलाम, हरिहर गुप्ता, शशि यादव, इंदल यादव, शैलेन्द्र शेखर, रंजन यादव, समीर पाठक, प्रहलाद पोद्दार, गुड्डू यादव आदि मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म