• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदल रही भाजपा

Posted on: Sun, 29, Jul 2018 10:16 PM (IST)
लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदल रही भाजपा

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) इंसाफ मंच का दरभंगा जिले का प्रथम सम्मेलन आज दरभंगा के मोमिन हॉल में सम्पन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने किया। उदघाटन दरभंगा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अजीत कुमार चौधरी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश आज नाजुक दौर से गुजर रहा है।

हिंदुस्तान को लीनचिस्तान बनाया जा रहा है और लोकतंत्र को भीड़तंत्र में तब्दील किया जा रहा। अक्लियतों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के संविधान प्रदत्त अधिकार रौंदे जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री बलात्कारियो के पक्ष में जलसा बुलाकर और कश्मीर बंद की कॉल देते है। उन्होंने कहा कि समाज मे सभी मुल्क के लोग बराबर है। 2014 से ही लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। वही सम्मेलन में मुख्य अतिथि के बतौर भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि वर्तमान की मोदी सरकार और उनकी पार्टी भाजपा देश से लेकर दरभंगा तक समाज को लड़ाने की कोशिश कर रही है।

वही सम्मेलन को अतिथि के बतौर संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मुश्लिम बेदारी करवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा कि केंद्र की सरकार नारा दिया था कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। लेकिन जिन लोगो ने आज नारा दिया उन्ही लोगो के हाथों हमारी बेटियो की इज्जत लूटी जा रही है। पूरे देश मे बेटिया कही सुरक्षित नही है। केंद्र सरकार की यह नारा पूरी तरह फर्जी है। वही सीएम लॉ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो बदरे आलम खान ने कहा कि आधुनिक ज्ञान-विज्ञान और शिक्षा की जगह भगवा सोच समझ समाज पर थोपा जा रहा है।

सम्मेलन में प्रो अबधेश सिंह सम्मेलन में मुर्तुजा राइन, गुलाम अंसारी, इरतिज़ा हुसैन, लक्ष्मण पासवान, मोहमद शाह इमादुद्दीन सरवर, यूसुफ कमाल, मोहम्मद बदुर, सादिक भारती, मनोज पासवान, ज्ञानचंद्र पासवान, अभिषेक कुमार, गजेंद्र नारायण शर्मा, इम्तेयाज़ अहमद, प्रो राहत अली, सबाहत इफ्तिखार जाहिद हुसैन मोतीउर रहमान मोती मो0 अशरफ अली, राजा पासवान, मोहमद तालिब, शमीचरी देवी, राशिदा खातून, रीता साह, प्रो उमेश साह, प्रिंस कुमार कर्ण, देवेन्द्र कुमार, चर्चित गीतकार राजू रंजन, केशरी यादव, रौशन कुमार दीपक, राजा यादब, मोहम्मद सहाबुद्दीन, मोहम्मद शाजिद सहित सैकड़ो लोग शामिल थे। सम्मेलन से 11 सदस्यीय जिला परिषद बनाया गया। जिसके अध्यक्ष इरताज़ा हुसैन, उपाध्यक्ष गुलाम अंसारी, मुर्तुजा राइन, सचिव लक्ष्मण पासवान, सह सचिव मनोज पासवान, सदस्य के रूप में मोहम्मद तालिब, मोहम्मद इम्तेयाज़, ज्ञानचंद्र पासवान, आले नजबी, मोहम्मद बद्दू चुने गए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।