• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

शराब कें नशें में पत्रकार ने की पत्नी की हत्या

Posted on: Sun, 26, Nov 2017 9:49 AM (IST)
शराब कें नशें में पत्रकार ने की पत्नी की हत्या

श्री गंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) हरियाणा के चौटाला कस्बे में रहने वाले एक पत्रकार ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसका नशा भी काफूर हो गया और इसके बाद वह अपने भाई को फोन करने के बाद फरार हो गया। हरियाणा पुलिस ने उसको संगरिया से काबू कर लिया।

विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोटाला कस्बे का निवासी कृष्ण किलानिया ज्यादा शराब पीने का आदी था। वह चोटाला में स्वयं का प्रबुद्ध नागरिक के नाम से अखबार भी निकालता था। शराब पीने की उसकी आदतों से उसका पूरा परिवार दुखी था। कुछ समय पूर्व तो उसको परिजनों ने शराब से उसकी आदत छुड़ाने के लिए उसको घर से भी निकाल दिया था, इसके बाद वह अकेला कई दिन तक संगरिया में रहा। वह संगरिया से निकलने वाले एक स्थानीय समाचार पत्र तथा हनुमानगढ़ से प्रकाशित होने वाले एक अन्य समाचार पत्र में भी काम कर अपना खर्चा चला रहा था।

अभी हाल ही में उसको परिवारवाले फिर से चोटाला में ले गये थे। चौटाला जाते ही फिर से वही पुरानी कहानी आरंभ हो गयी। वह शराब पीकर घर आता और घर आते ही उसका झगड़ा होता। बीती रात करीब डेढ़ बजे उसने अपने भाई को फोन किया और बताया कि उसने अपनी पत्नी अनिता (45) की हत्या कर दी है। उसकी लाश घर पर ही पड़ी हुई है। उसने अपने भाई से मदद मांगी किंतु उसने मदद करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद कृष्ण किलानिया घर से फरार हो गया किंतु उसके भाई ने कृष्ण के पुत्र केशव को फोन किया और उसको पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया। इसके बाद केशव ने ही पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया कि उसकी मां की हत्या करने के बाद उसका पिता फरार हो गया है।

उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि उसके पिता की शराब पीने की आदत को लेकर रोजाना घर में झगड़ा होता था और इसी कारण ही उसके पिता ने मूसल से उसकी मां के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को डबवाली में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं कृष्ण किलानिया आसरा की खोज में संगरिया पहुंच गया और यहां उसने एक पत्रकार को फोन किया और पूरे घटनाक्रम से उसको अवगत करवाया। पत्रकार ने तुरंत ही इसकी सूचना डबवाली पुलिस को दे दी। पुलिस ने दोपहर को संगरिया बस स्टैण्ड पर छिपे हुए कृष्ण किलानिया को गिरफ्तार कर लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।