• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Punjab

हादसे ने उजाड़ दी दुनियां

Posted on: Fri, 24, Nov 2017 9:52 AM (IST)
हादसे ने उजाड़ दी दुनियां

चंडीगढ़ः सूफियां वाला चौक के पास प्लास्टिक की फैक्टरी में हुए धमाके के बाद कई घरो में मातम पसर गया है। हादसे के 3 दिन गुजर जाने के बाद भी फायर कर्मचारी मलबे के नीचे फंसे हुए है। फायरकर्मी सुखदेव सिंह के पिता प्रकाश सिंह का रो रो कर बुरा हाल है, वह चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि अगर उनका बेटा नहीं बच पाया है तो कम से कम उसकी लाश ही दे दो ताकि अपने बच्चे को एक बार दिल भर के देख तो लें। पिता ने बताया कि सुखदेव सिंह की 3 लड़कियां हैं, बड़ी लड़की किरणदीप (8), खुशप्रीत (5) और सबसे छोटी बेटी मनजोत आज 1 महीने की हुई है। पत्नी कमलेश कौर घर में अपने पति के आने का इंतजार कर रही है, उसे बताया गया है कि सुखदेव ठीक है और अस्पताल में उपचाराधीन है।

हर रोज सुबह आंखों में एक नई उम्मीद लेकर आते हैं कि शायद आज पापा का कुछ पता चल सके, लेकिन अंधेरा होने पर निराश लौटना पड़ रहा है। उपरोक्त शब्द कहे फायरकर्मी मनोहर लाल की बेटी तमन्ना हंस ने। पंजाब केसरी से विशेष बातचीत दौरान तमन्ना ने कहा कि सोमवार सुबह पापा घर से काम पर गए थे, दोपहर 2 बजे पता चला कि बड़ा हादसा हो गया है। तभी फोन किया तो पापा के साथ नौकरी करने वाले एक अंकल ने फोन उठाया और कहा कि पापा बिल्डिंग के अंदर थे। तब वह अपने छोटे भाई नवन हंस और मां निशा रानी के साथ यहां पहुंच गई, लेकिन 3 दिन गुजर जाने पर भी उन्हें कुछ पता नहीं चल रहा। सुबह तीनों 8 बजे घर से आकर पास बने पार्क में बैठ जाते हैं और रात 11 बजे वापस लौट जाते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत