• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गर्लफ्रेण्ड के साथ सिनेमा देख रहे सपा नेता की मौत

Posted on: Tue, 19, Sep 2017 3:16 PM (IST)
गर्लफ्रेण्ड के साथ सिनेमा देख रहे सपा नेता की मौत

कानपुरः कानपुर जनपद में फिल्म देखत-देखते अचानक सपा नेता के सीने में जोरों का दर्द उठा और उसकी मौत हो गई। सिनेमाहॉल में सपा नेता के ठीक बगल में उसकी गर्लफ्रेन्ड बैठी हुई थी इसे कुछ भी पता भी नहीं चला। इस आकस्मिक मौत की कहानी अभी तक पुलिस के गले नहीं उतर रही है। कानपुर जूही स्थित लाल पैलेस में सोमवार को महिला मित्र के साथ फिल्म देखने गए सपा नेता विनेश कुमार यादव की फिल्म देखते देखते मौत हो गई। फिल्म खत्म होने के बाद महिला मित्र को विनेश की मौत का पता चला। जूही पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सपा नेता की मौत कैसे हुई यह मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। बर्रा.सात ईडब्लूएस निवासी सिविल ठेकेदार राजपाल यादव के तीन बेटों में विनेश कुमार बड़ा था। दो भाई धर्मपाल और लकी पढ़ाई कर रहे हैं। विनेश की बर्रा.दो में अस्सी फीट रोड पर धर्मा टेलीकॉम नाम से मोबाइल शॉप है। विनेश सपा युवजन सभा का नगर सचिव था। वह पार्षद का चुनाव लडऩे की तैयारी भी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि सुबह विनेश दुकान जाने के लिए घर से निकला था।

दोपहर में वह 12 से 3 लाल पैलेस में फिल्म पटेल की पंजाबी शादी देखने गया था। उसके साथ रूरा कानपुर देहात की महिला मित्र थी जो प्राइवेट नौकरी करती है। यहां बर्रा छह में किराए के मकान में रहती है। विनेश अपनी वैन से महिला मित्र के साथ टॉकीज पहुंचा था। बालकनी में वह सीट नंबर 24 पर बैठा था। फिल्म खत्म होने के बाद विनेश सीट से नहीं उठा तो युवती ने उसे हिलाया-डुलाया। दिनेश के शरीर में हरकत न देख उसने टॉकीज के कर्मचारी बीरबल को सूचना दी। फिर एसओ टॉकीज में पहुंचे और विनेश को हैलट भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ ने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार