• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह

Posted on: Thu, 17, Nov 2016 6:48 PM (IST)
19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह

हरदोई: अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल ने बताया कि 19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जायेगा। कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत 19 नवम्बर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। समस्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विभागों, संस्थाओं में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ ली जायेगी। इसी प्रकार 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर गांधी भवन में पूर्वान्ह 10 बजे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। 21 नवम्बर को भाषायी सद्भावना दिवस मनाया जायेगा, सी0एस0एन0 कालेज में पूर्वान्ह 11 बजे विचार गोष्ठी होगी, 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत अनूसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व समाज के अन्य कमजोर वर्गों के उत्थान से संबन्धित शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों व उनके क्रियान्चयन में आने वाली कठिनाईयों पर विचार किया जायेगा।

23 नवम्बर को महिला दिवस मनाया जायेगा, महिला दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह 10 बजे गांधी भवन में पंचायत राज व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका एवं उनके योगदान पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। 24 नवम्बर को कौमी एकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता पूर्वान्ह 11 बजे से राजकीय इण्टर कालेज में, खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्टस स्टेडियम में अपरान्ह 2 बजे से तथा रक्तदान शिविर जिला अस्पताल में मध्यान्ह 12 बजे से आयोजित किया जायेगा। 25 नवम्बर को उपभोक्ता संरक्षण दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियन्त्रण पर एक विचार गोष्ठी पूर्वान्ह 11 बजे तथा पर्यावरण संरक्षण संबन्धी कार्यक्रम अपरान्ह 1 बजे रसखान प्रेक्षागृह में संपन्न होगें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़