• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज

Posted on: Wed, 08, May 2024 10:02 AM (IST)
फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज

बस्तीः जिले के परिषदीय विद्यालय में फर्जी प्रमाण-पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ वर्मा की तहरीर पर परसरामपुर पुलिस ने जालसाजी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। अधिकारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जूनियर विद्यालय मरवटिया में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अनिल कुमार गुप्ता के खिलाफ फर्जी प्रमाण-पत्र पर नौकरी करने की शिकायत बीएसए से की गई थी।

वह मूलत संत कबीरनगर जिले के खलीलाबाद थानांतर्गत मगहर का रहने वाला है। बीएसए की जांच उसका शैक्षिक प्रमाण-पत्र कूटरिचत मिला। स्पष्टीकरण मांगने पर वह जवाब भी नहीं दे सका। उसकी सेवा समाप्ति के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि कई वर्षों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक के नौकरी करने की बात सामने आई है। तहरीर के आधार पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी, सरकारी धन आहरण करने व जालसाजी कर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।