• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एक झपकी, 4 की मौत, दो घायल

Posted on: Sun, 31, Mar 2024 2:42 PM (IST)
एक झपकी, 4 की मौत, दो घायल

यूपी डेस्कः मुरादाबाद में रविवार सुबह बेकाबू स्कार्पियो के खंभे से टकराने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गए। परिवार देहरादून से मुरादाबाद रिश्तेदार के यहां आ रहा था। हादसा कांठ थाना के रसूलपुर रेलवे फाटक के पास सुबह 6 बजे हुआ। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी।

इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। स्कार्पियो की छत तक उड़ गई। एसपी ग्रामीण ने बताया, ’’परिवार देहरादून के डाडीपुर मोहल्ले का रहने वाला है। कार को अतुल रस्तोगी (25) चला रहे थे। कार में अतुल का फुफेरा भाई यश रस्तोगी (28), उनकी मां आरती रस्तोगी (45), बुआ संगीता रस्तोगी (35), बहन आशिका रस्तोगी (18) और दूसरी बहन मानवी रस्तोगी (20) सवार थीं। हादसे में यश, आरती, संगीता और आशिका की मौके पर मौत हो गई है। जबकि अतुल और उनकी बहन मानवी की हालत नाजुक है। उन्हें कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल में होश आने पर अतुल ने पुलिस बताया, अचानक झपकी आई और कार रोड साइड खड़े पोल में टकरा गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।