• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल के बैतालपुर टर्मिनल का किया लोकार्पण

Posted on: Tue, 19, Dec 2023 2:41 PM (IST)
प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल के बैतालपुर टर्मिनल का किया लोकार्पण

देवरिया, 18 दिसम्बर (ओपी श्रीवास्तव)। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 319 करोड़ रुपये के लागत की इंडियन ऑयल के बैतालपुर टर्मिनल पर अतिरिक्त सुविधाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। प्रधान मंत्री द्वारा इन सुविधाओं का लोकार्पण वाराणसी से एक वर्चुअल समारोह के माध्यम से किया गया। सोमवार को सूचना विभाग द्वारा जारी किए गए विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए इस टर्मिनल पर 319 करोड़ की लागत से मौजूदा सुविधाओं में वृद्धि की गई है। इसकी भंडारण क्षमता 30,000 किलोलीटर से बढ़ाकर 1,02,000 किलोलीटर कर दी गई है।

इस टर्मिनल में नए टैंकों का निर्माण किया गया है और कुछ मौजूदा टैंकों की भंडारण क्षमता को सुरक्षा मानदंडों को पूरा करते हुए बढ़ाया गया है। संशोधित टर्मिनल में 2Û8 बे टैंक ट्रक लोडिंग गैन्ट्री और एमएस, एचएसडी, इथेनॉल और बायोडीजल के भंडारण टैंक भी शामिल है। यह टर्मिनल अब पटना-मोतिहारी-बैतालपुर पाइपलाइन से जुड़ चुका है। पाइपलाइन कनेक्टिविटी होने से प्रति वर्ष लगभग 14,000 टन कार्बन उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है। इस टर्मिनल पर अब रेल वैगनों या पाइपलाइन के माध्यम से पेट्रोलियम उत्पाद प्राप्त करने की सुविधा उपलभ्ध है।

संवर्धित टर्मिनल पर वित्त वर्ष 23-24 के लिए अनुमानित श्रूपुट 1,090 टीएमटीपीए (एमएसः 1230 केएल, प्रतिदिन और एचएसडीः 1970 केएल, प्रतिदिन) है। यह भी बताया गया है कि क्षेत्र और राज्य के औद्योगिक विकास और आर्थिक प्रगति में इस टर्मिनल का योगदान महत्वपूर्ण होगा। बॉटम लोडिंग सुविधाओं के साथ टैंक ट्रक लोडिंग का अत्याधुनिक स्वचालन सिस्टम न सिर्फ लोडिंग संचालन को सुव्यवस्थित करेगा वल्कि यह इस क्षेत्र में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति बढ़ाने में भी सहायक होगा। इस सुधार से पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति व्यवस्था सुद्रण हो जायेगी।

वाष्प पुनर्प्राप्ति इकाई के साथ मिलकर बॉटम लोडिंग सुविधाएं पर्यावरण में वीओसी के उत्सर्जन को कम करने में मदद करेंगी। इथेनॉल और बायो-डीजल की बढ़ी हुई भंडारण क्षमता पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थायी ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में इस टर्मिनल से क्षेत्र से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने के साथ-साथ सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है। इस सुविधा से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसरों के दृष्टिगत प्रति वर्ष 11.9 लाख मानव-घंटे का सृजन होगा जो स्थानीय आबादी को लाभान्वित करेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप