• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

स्टेच्यू आँफ यूनिटी के पास चल रही बीस ई रिक्शा में चार्जिंग के समय लगी आग

Posted on: Thu, 29, Dec 2022 3:11 PM (IST)
स्टेच्यू आँफ यूनिटी के पास चल रही बीस ई रिक्शा में चार्जिंग के समय लगी आग

नर्मदा, गुजरातः (बीके पाण्डेय) नर्मदा जिले में केवडिया में स्थित विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर पर्यटकों को लाने व ले जाने के लिए उपयोग में ली जाने वाली एक ई रिक्शा में पार्किंग स्थल में बुधवार की रात को चार्जिंग के दौरान आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल स्वरुप धारण कर लिया व पास में खड़े बीस ई रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने से बीस ई रिक्शा जलकर स्वाहा हो गई। आग लगने से इलाके में खलबली मच गई थी। एक साल पहले ही स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर ई रिक्शा सेवा की शुरुआत की गई थी जिसका संचालन ज्यादातर आदिवासी महिलाओं की ओर से किया जाता है। ई रिक्शे में लगी आग के बाद ईलेक्ट्रिक वाहनों की गुणवत्ता के सामने सवाल खड़ा हो गया है। बीस ई रिक्शा के जलने से लाखों रुपए का नुकसान वाहन स्वामियों को उठाना पड़ा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।