• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

गोलूवाला की 1200 मीटर तक मुख्य सड़क को नेशनल हाइवे में किया गया शामिल

Posted on: Thu, 14, Apr 2022 9:58 AM (IST)
गोलूवाला की 1200 मीटर तक मुख्य सड़क को नेशनल हाइवे में किया गया शामिल

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) लोकसभा सांसद निहालचन्द मेघवाल के प्रयासों से अब कस्बे के अंदर से गुजरने 1200 मीटर मेन रोड़ को नेशनल हाईवे में शामिल किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंचियां से पक्का सहारना व गोलूवाला होते हुए हनुमानगढ़ तक लगभग 43 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतु केंद्र सरकार द्वारा 321 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान को सीधे पंजाब से जोड़ेगा।इस बाबत श्रीगंगानगर लोकसभा सांसद निहालचंद मेघवाल ने ट्विट कर पीएम नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।जानकारी के अनुसार पहले मंडी की सड़क इस हाइवे के अंर्तगत नहीं आ रही थी लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस आशय को लेकर सांसद निहालचंद मेघवाल को अवगत करवाया।

इन्होंने कहा कि कस्बे की मुख्य सड़क आये दिन टूटी रहती है अगर इसे भी नेशनल हाईवे में शामिल कर लिया जाए तो इसका कायाकल्प होगा। एसई पवन सोंलकी ने बताया कि इस नेशनल हाइवे के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और लगभग 6 7 माह बाद इसका कार्य शुरू हो जाएगा। पूर्व डायरेक्टर जगतपाल निवाद ने बताया कि सांसद निहालचंद मेघवाल के प्रयास रंग लाये हैं और कस्बावासियों को इससे काफी सुख सुविधा मिलेगी।इन्होंने कस्बे की मुख्य सड़क को नेशनल हाइवे में शामिल करने पर खुशी जाहिर की ओर सासंद का आभार व्यक्त किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी