• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सीमित परिवार को प्रोत्साहित करने के लिये किट बांट रही हैं आशा कार्यकत्रियां

Posted on: Sat, 13, Mar 2021 6:36 PM (IST)
सीमित परिवार को प्रोत्साहित करने के लिये किट बांट रही हैं आशा कार्यकत्रियां

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ 2 बच्चों तक परिवार सीमित रखने के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अब आशा कार्यकर्ताओं के जरिए स्वास्थ्य विभाग की पहल पर नवविवाहित जोड़ों को किट वितरित की गई। एसीएमओ डॉ मोहन झा ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमित परिवार के प्रोत्साहन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से किट का वितरण किया जा रहा है। इसके द्वारा उन्हें गर्भ निरोधक साधनों की जानकारी दी जा रही है।

नवदम्‍पतियों को छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा से अवगत करवाते हुए पहली व दूसरी संतान के बीच पर्याप्त अंतर एवं विवाह के बाद एक निश्चित अंतराल के लिये गर्भ निरोधक साधनों की जानकारी दी जा रही है। नई पहल किट को इस प्रकार से नियोजित किया गया है कि उसे देखकर ही महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता बढ़ेगी, वे इसके बारे में जानने का प्रयास करेंगी। उनकी इस जिज्ञासा को आशा कार्यकर्ता शान्‍त करेगी।

इसके लिए उन्‍हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है। हमारा प्रयास है कि जनपद के हर नवविवाहित जोड़े को नई पहल किट इस माह के अन्‍त तक वितरित कर दी जाय। नई पहल किट में एक जूट बैग, विवाह पंजीकरण फार्म, जागरूकता पंपलेट, एक छोटा,बैग, तौलिया,कंघी, बिंदी, नेलकटर, दो सेट रूमाल व एक छोटा शीशा शामिल है। इसके अतिरिक्त बैग में गर्भ निरोधक गोलियां एवं प्रेग्नेंसी जांच किट भी शामिल है। जिससे गर्भ निरोधक संसाधनों के उपयोग को लेकर जागरुकता बढे़गी। साथ ही प्रेग्नेंसी जांच किट से एक निश्चित समय से पहले गर्भधारण से बचा जा सकेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार