• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

सिहागान पंचायत में स्वयं सेवक लगाएंगे नाका

Posted on: Sun, 26, Apr 2020 8:08 AM (IST)
सिहागान पंचायत में स्वयं सेवक लगाएंगे नाका

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) ग्राम पंचायत सिहागान में प्रवेश के लिए तमाम सड़कों पर नाके लगाने को लेकर स्वयं सेवकों की एक बैठक पंचायत भवन में आयोजित हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि गोलूवाला में प्रवेश के लिए तमाम रास्ते हैं उन सब रास्तों पर स्वयं सेवकों की तैनाती की जाएगी ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।

बैठक में बताया गया कि अनाधिकृत या अनजान व्यक्ति कोई प्रवेश करता है तो उसे वहां नाके पर रोका जायेगा और उस व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी जांच कर गोलूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस थाना या गोलूवाल सिहागान के सरपंच को अवगत करा फिर ही पंचायत में प्रवेश दिया जाएगा। गांव में प्रवेश करने वाले व्यक्ति के पास पहचान से संबंधित कागजात होने चाहिए अगर नहीं होते हैं तो उससे पूरी छानबीन करके ही प्रवेश होने दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि जगदीश सारस्वत ने बताया कि तमाम स्वयं सेवक प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे व लोगों को वायरस के बारे में सचेत करने का काम करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म