• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पटाखों का जखीरा बरामद, इकट्ठा करने में लगे कई घंटे

Posted on: Thu, 24, Oct 2019 9:23 AM (IST)
पटाखों का जखीरा बरामद, इकट्ठा करने में लगे कई घंटे

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज्ज़फर) आगामी त्यौहार दीपावली व छठ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार ने भारी फोर्स के साथ कोतवाली क्षेत्र के पठानटोला मुहल्ला में स्थित एक मकान में छापेमारी की। जिसमें भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने घर के अंदर रखे पटाखों को बाहर निकलवाया और जब्त कर कोतवाली भेज दिया। इस बड़ी कार्रवाई से अन्य पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ। बरामद किए गए पटाख़ों की कीमत 10 लाख रुपये है। गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के पठानटोला में असरार का मकान है और घर के अंदर ही जुगनू इंजॉय नाम से जनरल स्टोर की दुकान भी चलाता है। मऊ पुलिस ने कई दिनों से मिल रही शिकायत को लेकर बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए असरार के मकान में छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी से अन्य पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। भारी मात्रा में पटाखों को पुलिस भी दंग रह गई। आलम ये रहा कि पुलिस को पटाखे समेटने में कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ी।

वहीं दुकान मालिक असरार का कहना है कि हर साल दीपावली पर पटाखों को बेचने के लिए अस्थायी लाईसेंस पर दुकान लगाता था और इस साल भी पिछले साल के बचे हुए पटाखों को बेचने के लिए तैयारी में था। लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर बीते वर्ष बचे हुए पटाखों जब्त कर कोतवाली भेज दिया। इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मऊ एक अति संवेदनशील क्षेत्र है। आगामी त्योहारों को देखते हुए डीआईजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक के सानिध्य में एक सघन अभियान चलाया गया था जिसमे पठानटोला क्षेत्र में करीब 10 लाख से अधिक मूल्य का अवैध पटाखे बरामद किया गया तथा एक को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस के और वो भी कुछ शर्तों के साथ ही पटाखों का निर्माण ,भंडारण एवं बिक्री की अनुमति है जिसमे ये बरामद पटाखे पूर्ण रूप से अवैध है तथा गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर संबंधित धारा में मुकदमा चलाया जाएगा। अन्य संबंधित व्यक्तियों की तलाश है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय जमीनी विवाद में दबंगों ने मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब