• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

पेट्रोल पंप डकैती का खुलासा, 4 गिरफ्तार

Posted on: Tue, 15, Oct 2019 8:41 AM (IST)
पेट्रोल पंप डकैती का खुलासा, 4 गिरफ्तार

राजस्थान डेस्क (बलविन्द्र खरोलिया) गोलूवाला थाना क्षेत्र के गांव लौंगवाला में गत 10 अक्टूबर को हथियारों की नोक पर पेट्रोल पंप के कारिदों से ₹57000 की नगदी लूटने वाले गिरोह के 5 सदस्यों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। वहीं इस डकैती के मास्टर मांइड एक अन्य आरोपी कालू राम उर्फ कालिया पुत्र बृजलाल जाति जाट निवासी वार्ड नंबर 9 डबली बास मौलवी थाना हनुमानगढ़ सदर की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी दिनेश सारण के नेतृत्व में टीमें बनाकर छापामारी की जा रही हैं। यह हनुमानगढ़ सदर थाने का हार्डकोर अपराधी हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ डकैती, हत्या, लूट, मारपीट, अवैध हथियार रखने के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जारी है।

घटना का खुलासा करते हुए एएसपी जसाराम बॉस ने स्थानीय पुलिस थाना में आयोजित प्रैस वार्ता में बताया कि पकड़े गए चार आरोपी भादर कुमार उर्फ बहादर कुमार पुत्र कृष्ण लाल जाती नायक निवासी मशरूवाला पीएस सदर हनुमानगढ़, विकास कुमार पुत्र रामचंद्र जाति विश्नोई उम्र 20 साल निवासी 21 एमओडी पीएस गोलूवाला, बीरूराम पुत्र कालूराम सांसी उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 1 नूरपुरा थाना हनुमानगढ़ सदर, अर्शदीप उर्फ सिगली पुत्र मेजर सिंह जाति मजबी सिख उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 4 खरलिया थाना पीलीबंगा को आज सुबह मुखबिर की सूचना व कांस्टेबल संदीप कुमार व राकेश कुमार के विशेष प्रयासों से गिरफ्तार किये गये हैं।

इन्हें आज न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा व लूटी गई नगदी, घटना प्रयुक्त हथियारों व बाइकों की बरामदगी के प्रयास किये जाएंगे। इन डकैतों को पकडने में थाना प्रभारी दिनेश सारण के नेतृत्व में एएसआई मुसें खां, कांस्टेबल चन्द्र विजय, कृपालाराम, सुखदेव, भागचन्द, महेंद्र कुमार, सुभाष चन्द्र ने कामयाबी हासिल की। इन चारों ने इससे पूर्व गत 6 अक्टूबर रात्रि को भी कालीबंगा चौराहे के पास खेतपाल महिया के पैट्रोल पम्प से भी 6 हजार रुपए की नगदी ले जाने की वारदात भी स्वीकार की है।

क्या था मामला

पक्का भादवा से पीलीबंगा रोड पर गांव लौंगवाला के पास स्थित जय श्री बालाजी फिलिग स्टेशन पर गत 10 अक्टूबर को रात्रि लगभग नो बजे पांच हथियार बंद डकैतों ने दो बाइकों पर आकर पहले तो अपनी बाइकों में तेल फुल करवाया व बाद मे हथियारों की नौक पर तेल पम्प के दोनों कांरिदो से 57 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गये थे। जिस पर थाना प्रभारी दिनेश सारण व एसपी हनुमानगढ राशि डोगरा, वृताधिकारी अतर सिंह श्योराण ने रात्रि को ही घटनास्थल का निरीक्षण कर नाकाबंदी करवाई थी।

एसपी के दिशा निर्देश में स्पैशल टीमें गठित कर तुरंत प्रभाव से ही इन डकैतों को पकडने के प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस ने अयालकी निवासी रोहताश पुत्र रिछपाल बावरी की रिपोर्ट पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं आज सुबह उक्त चारों जने एक अन्य वारदात की फिराक में थे। जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह गोलूवाला थानाक्षेत्र के इतिहास की डकैती की पहली घटना थी। जिसे पुलिस ने बहुत जल्दी ही सुलझा दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़