• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डालिम्स सनबीम स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस

Posted on: Sun, 15, Sep 2019 9:19 PM (IST)
डालिम्स सनबीम स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर, लठूडीह में हिन्दी दिवस उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर खरडीहा महाविद्यालय के पूर्व असोसिएट प्रोफेसर एवं कृष्णायन समेत अनेक पुस्तकों के लेखक चर्चित साहित्यकार रामबदन राय मुख्य अतिथि रहे। डा० राम बदन राय ने अपने द्वारा रचित कविताओं के माध्यम से स्कूल के बच्चों को हिन्दी का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि जिस देश में भाषा का विकास नहीं है, तो उस देश का विकास भी सम्भव नही है। हिन्दी को हमारे देश में राष्ट्रभाषा का दर्जा प्राप्त है।

हमे अपनी हिन्दी भाषा का सम्मान करना चाहिये। मुख्य अतिथि द्वारा कहे गये शब्दो स्कूल के बच्चों एवम शिक्षक, शिक्षिकाओं ने बड़े ही ध्यान से सुना और बहुत ही खुश हुए। डा० राम बदन राय के द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल को अपने द्वारा रचित कई काव्य पुस्तकें भी भेंट की गयी। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के प्रिंसिपल मुहम्मद शोएब ने डा० राम बदन राय को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में कुमारी निधि सिंह. विनोद शर्मा. मैनेजर मिंकू राय. अमित राय. नरेन्द्र भारती. शशि भूषण राय. पूजा सिंह.नेहा राय. ज्योति. अरूण. नरायण. रागिनी. विद्या. मोकीम. रेशमा. रजनी. नरेन्द्र. नावेन्द्र. नाजियां समेत सभी. शिक्षक. शिक्षिका. स्टाफ एवम छात्र छात्राऐं उपस्थित रहीं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड