• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मोबाइल चोर दबोचे गये

Posted on: Sat, 14, Apr 2018 9:04 AM (IST)
मोबाइल चोर दबोचे गये

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) जिले में पिछले छः माह से मोबाइल चोरी की घटना में आई वृद्धि के बाद दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया था. जिसमे कई थाने की पुलिस को शामिल किया गया।. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को आज गिरफ्तार किया है।

इनके पास से दो लैपटॉप और 7 मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गये लोगों में नवाबउद्दीन (अंधराठाढ़ी, मधुबनी), अहमद अली (दरभंगा नगर थाना, सेनापत), राहुल रंजन (कमतौल, दरभंगा) का रहने वाला है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र राय ने दो माह पूर्व 15 नये मोबाइल चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। निजामुद्दीन ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि किंग मोबाइल का स्टाफ अहमद अली उससे मोबाइल चोरी करवाता था। मोबाइल चोरी के बाद वह चोरी की मोबाइल अहमद को सुपुर्द करता था. इसके एवज में अहमद उसकी मां के बैंक एकाउंट में ग्रीन कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर देता था. उसने बताया कि किंग मोबाइल का दो शाखा है. एक शाखा दरभंगा टावर के बसेरा गली में है, जहां दुकान के मालिक कमतौल थाना क्षेत्र के घनश्याम प्रसाद के पुत्र राहुल रंजन बैठते हैं. वहीं स्टेशन रोड स्थित उसी दुकान के दूसरे शाखा पर स्टाफ सेनापत निवासी नुरूल होदा के पुत्र अहमद अली बैठते हैं. निजामुद्दीन ने बताया कि स्टेशन पर वह साधारण मोबाइल चोरी कर पाता था। जिसके एवज में उसे प्रति मोबाइल महज दो सौ से तीन सौ रुपये ही मिलते थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट