• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

अनूपगढ़ सूरतगढ़ सड़क निर्माण की जांच के आदेश

Posted on: Thu, 21, Dec 2017 11:22 PM (IST)
अनूपगढ़ सूरतगढ़ सड़क निर्माण की जांच के आदेश

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) अनूपगढ़-सूरतगढ़ सड़क निर्माण की जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिये हैं। इस सम्बंध में प्रशासन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से शीघ्र जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। श्री बिजयनगर क्षेत्र के लोहित कौशिक सहित कईं लोगों ने जिला कलक्टर को शिकायत की थी कि काफी सालों से पीड़ा झेलने और सड़क के निकट बसे गांवों-शहरों व गांव वालों के धरने, चक्काजाम के बाद सूरतगढ़ से अनूपगढ़ृ सड़क निर्माण चालू हुआ।

सरकार द्वारा 290 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये और निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन अब थोड़ी दिन पहले आई बरसात से इस सड़क की हालत देखने लायक है। सड़क पर गड्डे बनने शुरू हो गये हैं तथा यह टूट रही है। यहां पर भारी वाहनों का आगमन रहता है। इतनी ही जल्दी सडक टूटनी शुरू हो गई, इससे लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने सड़क पर हो रहे निर्माण की जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि यदि जांच नहीं हुई तो लोग आंदोलनात्मक कदम उठायेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।