• Subscribe Us

logo
05 जून 2024
05 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

‘किक’ के सीक्वल की प्लानिंग तेज

Posted on: Tue, 18, Oct 2016 12:01 PM (IST)
‘किक’ के सीक्वल की प्लानिंग तेज

मुंबई: सलमान खान की सफल फिल्म ‘किक’ के सीक्वल की प्लानिंग तेज है। इसमें सलमान खान ही लीड रोल में होंगे। इसकी लीड एक्ट्रैस के लिए पिछली फिल्म की हीरोइन जैकलिन फर्नांडीज का नाम सबसे ऊपर है। सूत्रों के अनुसार, निर्माता इसी जोड़ी को फिर से दोहराने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, इसकी अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उधर, जैकलीन ने भी इस मुद्दे में चुप्पी साध ली है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ‘किक 2’ का हिस्सा बनेंगी तो उन्होंने इस सवाल से बचते हुए कहा, ‘फिलहाल मैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ किसी फिल्म में काम कर रही हूं। इस बारे में कुछ नहीं कह सकती।’ गौरतलब है कि ये फिल्म जैकलीन के कॅरिअर के लिए बेहद अहम साबित हुई थी। इसके बाद वे बॉलीवुड में स्थापित अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगीं। माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।