• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निरीक्षण पर निकले डीएम, कईयों पर गिरी गाज

Posted on: Sat, 21, May 2016 8:04 PM (IST)
निरीक्षण पर निकले डीएम, कईयों पर गिरी गाज

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह सी0एच0सी0 पट्टी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बसौली, नगर पंचायत पट्टी, गेहूॅ क्रय केन्द्र पूरे बाबू, समग्र ग्राम मझौली, उचित दर की दुकान बेसार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कस्तूरबा गांधी बसौली में आकांक्षा त्रिपाठी लेखाकार, कंचनलता वार्डेन का माह मई के मानदेय की कटौती की गयी वहीं रमाकान्त मौर्या खण्ड शिक्षा अधिकारी पट्टी के विरूद्ध निलम्बन हेतु कार्यवाही गयी।

नगर पंचायत पट्टी में विनय तिवारी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत पट्टी एवं वरिष्ठ सहायक जगदम्बा प्रसाद सिंह के विरूद्ध निलम्बन हेतु कार्यवाही की गयी। कार्यालय विकास खण्ड पट्टी में शिवमोहन पाण्डेय सहायक लेखाकार एवं जर्नादन सिंह स0वि0अधि0(स0क0) के विरूद्ध निलम्बन हेतु कार्यवाही की गयी।

गेहूॅ क्रय केन्द्र पूरेबाबू चण्डी प्रसाद स0वि0अधि0 (को-आपरेटिव) एवं गिरीश चन्द्र पाण्डेय सचिव, सहकारी समिति के विरूद्ध निलम्बन हेतु कार्यवाही की गयी है। समग्र ग्राम मझौली में राकेश कुमार सिंह लेखपाल एवं दिनेश कुमार सिंह ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के विरूद्ध निलम्बन हेतु कार्यवाही की गयी, महेन्द्र पाण्डेय राजस्व निरीक्षक, श्रीमती कीर्ति चैधरी नायब तहसीलदार पट्टी के आहरण पर रोक तथा स्पष्टीकरण मांगा गया है। श्रीमती भानुमती आंगनबाड़ी कार्यकत्री, श्रीमती रेखा यादव आशा का माह मई के मानदेय की कटौती की गयी एवं श्रीमती नीता सिंह ए0एन0एम0 का दिनांक 21 मई के वेतन आहरण पर रोक तथा स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अतिरिक्त रामचन्द्र चैरसिया उचित दर विक्रेता ग्राम बेसार (मझौली), पट्टी के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये गये है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी