• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बड़े तहजीब पसंद हैं प्रधान पद के उम्मीदवार

Posted on: Fri, 20, Nov 2015 8:28 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़: (अरूण द्विवेदी) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हो रहे ग्राम प्रधान पद के चुनाव में दावेदारों के बीच तहजीब की जंग भी जारी है। तहसील क्षेत्र के हर बाजार, प्रमुख चैराहों से लेकर गांव के गली-कूंचे तक फैले होर्डिंग वार में गांव का मुखिया बनने की हसरत रखने वाले दावेदारों की हांथ जोड़ कर लगी फोटो ये क्षेत्र में विकास के वादों के साथ संस्कृति एवं संस्कार की झलक भी देखने को मिल रही है। खास बात यह कि अभी तक तीसरी सरकार के अगुवा जहां सीधे मुंह बात नहीं करते थे, वहीं अब वह हर जगह मतदाताओं से बडे ही तहजीब से पेश आ रहे हैं। कुंडा तहसील के विभिन्न ब्लाकों में जहां राजनैतिक पार्टियों के समर्थक अपनी सरहंगई के लिए जाने जाते हैं, वहीं आसन्न पंचायत चुनाव में उन्हें मतदाता ही भगवान नजर आ रहा है जो उनकी हसरतों को हकीकत में बदल सकता है। चुनावी अखाड़ों के दावेदारों को यह बात समझ आ चुकी है जिससे वह अपना रंग बदलने में तनिक भी देरी नहीं लगा रहे हैं। तहसील का कुण्डा, बाबागंज, विहार तथा कालाकांकर सूबे के कैविनेट मंत्री राजा भैया के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है, जहां मतदाता राजा के किसी भी निवेदन को ठुकरा नहीं पाता है। सम्पन्न हुए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में यह बात पूरे सूबे के लिए मिसाल बन गई जब 11 डीडीसी सदस्य को राजा भैया ने निर्विरोध करा दिया। आसन्न प्रधान पद के चुनाव के लिए भी दावेदारों ने अपनी होर्डिंग में राजा भैया के साथ ही क्षेत्रीय विधायक विनोद सरोज, एमएलसी गोपाल भैया तथा राजा भैया प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव की फोटो लगाकर फिजा बनाने की कोशिश में हैं। कुण्डा में 9 दिसम्बर को चैथे चरण में 299 ग्राम प्रधानों का चुनाव होना है जिसके लिए प्रत्याशी हर गुणा-गणित फिट करने में दिन-रात एक किए हैं। उधर, मतदाताओं की चुप्पी ने गुलाबी ठंड में भी दावेदारों को पसीने से तर कर दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।