• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीन करोड़ के अष्टधातु की मूर्ति बरामद, तीन गिरफ्तार

Posted on: Thu, 03, Sep 2015 6:27 PM (IST)
तीन करोड़ के अष्टधातु की मूर्ति बरामद, तीन गिरफ्तार

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक भारत सिंह के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध एक गहन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष मुँगराबादशाहपुर रविन्द्र श्रीवास्तव क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति भगवान बुद्ध की अष्टधातु की मूर्ति लेकर मुँगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित मधूपुर के पास बैठे हैं तथा उसे बेचने की फिराक में हैं। उन्होने मौके पर पहुँचकर तीन व्यक्तियों को अष्टधातु की मूर्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो अन्य व्यक्ति भाग निकले। पकड़े गये व्यक्तियों में 1-भारत लाल पटेल पुत्र मंगरूराम पटेल, निवासी सरायखाने, थाना सुजानगंज, जौनपुर, 2-रामकरन पटेल पुत्र अवधनरायण पटेल, निवासी मधूपुर, थाना मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर, 3-अजय कुमार हरिजन पुत्र धर्मदास हरिजन, निवासी बड़ागाँव, थाना मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर शामिल हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि भागे हुये दोनों अभियुक्तगण 1-मनोज यादव पुत्र रामपाल यादव, निवासी केवटली, थाना सुजानगंज, जौनपुर, 2-रोहित पुत्र लालजी, निवासी बड़ागाँव, थाना मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मनोज यादव उपरोक्त द्वारा मूर्ति को कहीं से लाया गया था तथा मूर्ति का कुछ हिस्सा भी था। पूछताछ में अभियुक्त भारत ने बताया कि मूर्ति की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 03 करोड़ रूपये है तथा इसके कुछ हिस्से को मनोज व रोहित एक लाख रूपये में कहीं बेचे हैं, जिसकी जानकारी मनोज व रोहित को ही है। मूर्ति का वजन कराने पर 03 किलोग्राम व 130 ग्राम है। इस बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 629/2015, धारा 41/411/401 भादवि0, थाना मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर में पंजीकृत किया गया है। भागे हुये अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है एवं मूर्ति के शेष अंश की बरामदगी हेतु प्रयास अनवरत जारी है।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम का हौसला अफजाई करते हुये दस हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।