• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

छेड़खानी रोकने को पुलिस ने लगाये 25 बाइकर्स

Posted on: Tue, 26, Mar 2024 10:24 AM (IST)
छेड़खानी रोकने को पुलिस ने लगाये 25 बाइकर्स

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भरुच शहर व जिले में होली पर्व के अवसर पर महिलाओं व युवतियों के साथ छेडख़ानी की घटनाएं न घटित हो इसके लिए पुलिस ने योजना बनाकर काम किया। पुलिस जवानों के पच्चीस से ज्यादा बाईकर्स की टीम सोमवार को होली के दिन विविध इलाके में राउंड दी क्लाक गश्त करती रही व स्थिति पर नजर बनाये रखी। होली के पर्व में लोग एक दूसरे पर रंग व गुलाल तथा पानी डालकर आनंद लेते हैं।

पर्व के उन्माद में महिलाओं व युवतियों के साथ छेडख़ानी की वारदात भी होती रहती है। भरुच शहर ए डिवीजन,बी डिवीजन तथा सी डिवीजन पुलिस स्टेशन की सीमा में पच्चीस बाईकर्स पुलिस जवानों की टीम होली के दिन लगातार गश्त करती रही। एक इलाके से दूसरे इलाके में होली खेलने के लिए जाने वाले लोग महिलाओं व युवतियों पर गुलाल उड़ाकर अथवा पानी डालकर उनकी छेडख़ानी करते हैं तथा वाहनों को कोई नुकसान न हो इसके लिए पुलिस जवानों ने कड़ी नजर रखी।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पचास से ज्यादा चुनिंदा पुलिस जवानों की टीम तैयार की गई थी। पर्व के उन्माद में असामाजिक तत्व शहर व जिले की शांति को खराब न कर सके इसके लिए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। पुलिस की इस कार्यवाही से लोगो में सुरक्षा की भावना बनी देखी गई। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लागू होने से पुलिस ने होली के दिन काफी सर्तकता बरती। जगह जगह नाकाबंदी करके वाहनों की जांच भी की गई। पर्व के समय कोई अप्रिय वारदात न हो इसके लिए पुलिस एलर्ट रही। एलसीबी के पीआई मनीष वाला ने बताया कि होली के दिन पुलिस की टीम राउंड दी क्लाक प्रेट्रोलिंग करती रही। पुलिस की टीम लगातार नजर बनाए हुई थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो