• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

आप विधायक की चेतावनी, गांव में विजिलेंस टीम आई तो ठीक नहीं होगा

Posted on: Thu, 05, Jan 2023 2:35 PM (IST)
आप विधायक की चेतावनी, गांव में विजिलेंस टीम आई तो ठीक नहीं होगा

नर्मदा, गुजरातः (बीके पाण्डेय) नर्मदा जिले के देडियापाडा तहसील के एक दर्जन गांवों में पिछले कुछ दिनों से तार न लग पाने से अंधकार का साम्राज्य छाया हुआ है। बीस फुट वायर के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों द्रारा वृध्द किसानों को धक्का खिलाये जाने के कारण मंगलवार को देडियापाडा के आप विधायक चैतर वसावा गुस्से से आग बबूला हो गये व उन्होने बिजली विभाग के अधिकारियों को खुली चुनौती दे डाली।

नर्मदा जिले के देडियापाडा विस सीट से आप पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने चैतर वसावा ऐक्शन मोड में आते दिख रहे हैं। अपने विस क्षेत्र में बिजली की समस्या के मुद्दे पर चैतर वसावा मंगलवार की दोपहर को बिजली कार्यालय पहुँचे व उन्होने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई व कहा कि बीस फुट तार के लिए लोगो को परेशान किया जा रहा है।

सुबह के समय बिजली जांच के नाम पर किसानों को परेशान करना अगर विजिलेंस ने बंद नही किया तो इसका परिणाम काफी खराब होगा। विधायक ने कहा कि विजिलेंस वाले गांव में सुबह पांच बजे छह बजे घुस आते हैं। अगर पूछे बिना किसी गांव में अब घुसे तो गाड़ी वापस नही निकलने दी जायेगी। उन्होने कहा कि बिजली विभाग के पास चेकिंग के लिए गाड़ी है, स्टाफ है मर जिली कनेक्शन मांगा जाये तो कहा जाता है कि स्टाफ नही है। चैतर वसावा ने नर्मदा बांध के पानी के मुददे पर भी नाराजगी जाहिर की व कहा कि जरुरत पड़ी तो पावर हाउसों में ताला लगा दिया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।