• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कूओं को सुरक्षित और संरक्षित करने का अभियान शुरू किया डीएम ने

Posted on: Thu, 21, Oct 2021 5:05 PM (IST)
कूओं को सुरक्षित और संरक्षित करने का अभियान शुरू किया डीएम ने

बस्तीः मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पौराणिक कूओ का जीर्णोद्धार एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुरुआत अंगद प्रसाद जिला जज गौतम बुद्धनगर की उपस्थिति में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने ग्राम पंचायत बेलघाट बाजार से किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना करके जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कूएं हमारे जीवन में महत्वपूर्ण अंग हैं।

सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों में कूओं कां विशेष महत्व है। इसके आसपास सफाई रखना तथा एक प्रमुख जल स्रोत के रूप में इसको सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। पूरे जनपद में प्रत्येक राजस्व गांव में इस प्रकार का एक-एक कूआ सुरक्षित और संरक्षित किया जाएगा। प्रत्येक कुएं पर जाली लगाई जाएगी ,उसके किनारे पर चबूतरा बनाया जाएगा तथा आसपास खाली जमीन पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में हरिशंकरी वृक्षों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिलाधिकारी ने इस मौके पर लोगों की समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।इस अवसर पर श्री अंगद प्रसाद जिला जज गौतम बुद्धनगर, दीपक सोनी तथा ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।