• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ईवीएम की जांच का डीएम ने किया निरीक्षण

Posted on: Thu, 30, Sep 2021 3:09 PM (IST)
ईवीएम की जांच का डीएम ने किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर, 30 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम हॉल में चल रही ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य की महत्ता, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए हर प्रकार की चूक से बचा जाए। जांच के दौरान कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करने पाए।

उन्होंने प्रकाश व्यवस्था को और तेज करने के निर्देश देते हुए कहा कि हॉल मेंं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। सीसीटीवी निरन्तर क्रियाशील रहें। कम्प्यूटर स्क्रीन पर भी जिम्मेदार एवं सक्षम अधिकारी की तैनाती की जाए जो निरन्तर पैनी निगाह रखते हुए ईवीएम की जांच में सक्रिय सहयोग करें। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 11210 ईवीएम आ चुकीं है, जिसमें वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट शामिल हैं। 18 अक्टूबर 2021 से फर्स्ट लेबल ई0बी0एम0 चेकिंग भारत निर्वाचन आयोग के अधिकृत इंजीनियर की देखरेख में किया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।