• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लाकडाउन कहने को है साहब! यहां तो सबकुछ खुला है, बस इच्छाशक्ति दिखाइये

Posted on: Fri, 28, May 2021 1:34 PM (IST)
लाकडाउन कहने को है साहब! यहां तो सबकुछ खुला है, बस इच्छाशक्ति दिखाइये

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) यूँ तो अयोध्या में लॉकडाउन चल रहा है लेकिन लेकिन आपको जरुरत की हर एक चीज बड़ी आसानी से मिल जायेगी। चौक, मोतीबाग, रिकाबगंज सहित ग्रामीण इलाकों में भी दुकानें सज रही हैं, ग्राहक खरीददारी कर रहे हैं और पुलिस सबकुछ देखकर अंजान बनी हुई है। महामारी कानून का पालन कराने के लिये कहीं भी पुलिसिया खौफ नजर नही आ रहा है। थानेदार, चौकी इंचार्ज, इलाके के सिपाही लाकडाउन पीरियड में दुकानदारों के भगवान बने हैं। भगवान को चढ़ावा चढ़ाओ और इस लाकडाउन का मजा लो। बढ़िया चढ़ावा चढ़ाने वाले बड़े बड़े जनरल स्टोर्स, रेडीमेड स्टोर्स, कपड़े की दुकानों के मालिक अपनी दुकानों का आधा शटर खोल कर कस्टमरों को अंदर बाहर करते हुये देखे जा सकते हैं। वहीं दूसरी गाँवों की स्थिति भी ऐसी ही है। स्थानीय दुकानदारों पर पुलिस की कृपादृष्टि बनी हुई है। हाँ इतना जरुर है कि चाय-पान और फास्ट फूड खाने पीने के शौकीनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लेकिन अगर आप कोरोना काल में चार छः लोगों के साथ बैठकर बातचीत करते हुये कुल्हड़ में दूध पीने का, रबड़ी, मलाई खाने का शौक रखते हैं तो निराश न हों यह सुविधा भी बदस्तूर जारी है बशर्ते आपको उस दुकान तक पहुंचना होगा। चलिये अब आपको ऐसी जगहों का पता भी बता देते हैं। आपको अपना यह शौक पूरा करने के लिये सिविल लाइन के भगवान जगन्नाथ की कृपा दृष्टि प्राप्त दुकान जो कि मोदहा चौराहे से जिलाधिकारी आवास जाते समय चौराहे से मात्र पचास मीटर की दूरी पर दाहिनी तरफ है वहाँ तक जाना होगा। आपको वहाँ हर समय दस पांच लोगों की भीड़ दिखेगी इसलिये आप उस दुकान का अंदाजा लगा कर आसानी से पहुंच जायेंगे। आप भी वहाँ पहुंच कर आसानी से अपना शौक पूरा कर सकते हैं।

इतना ही नहीं पनीर और सफल मटर भी यदि आप लेना चाहते हैं तो वहाँ उचित मूल्य पर मिलेगा। सामानों की शुद्वता की हमारी कोई गारंटी नहीं होगी यह आप स्वयं टेस्ट करके जान पायेंगे। और अगर आप आलू की टिकिया, पानी बताशा, चाउमीन, बर्गर, के साथ मटके वाली कुल्फी खाने का शौक रखते हैं तो आपको चौक के भगवान जसवंत के प्रभुत्व वाले एरिया चौक के टकसाल की गली में जाना पड़ेगा। रही बात लाकडाउन के नियमों के पालन की तो इन सभी जगहों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री या जिलाधिकारी का आदेश कोई मायने नहीं रखता। अगर आप इन जगहों पर जाकर अपनी जरुरतों को पूरा करते हैं तो आपको कोरोना भी नहीं होगा। पुलिस की ढील और दुकानदारों की संवेदनहीनता फिलहाल यही कहती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला बस्ती में 4 बच्चे डूबे, 2 शव मिले, शेष की तलाश जारी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता एक मिनट तक ताली बजा कर नर्सेज को दिया गया सम्मान Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत