• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

नक्शा तैयार, कर्फ़्यू ग्रस्त लोगों को राहत देने पर विचार

Posted on: Sat, 02, May 2020 11:24 PM (IST)
नक्शा तैयार, कर्फ़्यू ग्रस्त लोगों को राहत देने पर विचार

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) नायब तहसीलदार एंव कर्फ्यू मजिस्ट्रेट रामनाथ शर्मा ने शनिवार को कर्फ्यू क्षेत्र अमर सिंह वाला का निरीक्षण कर नजरिया नक्शा तैयार कर उच्चाधिकारियों को भिजवाया ताकि हॉटस्पॉट को छोड़कर कर्फ्यू क्षेत्र कम करने की समीक्षा की जा सके। सरपंच रुड़ाराम ने कर्फ्यू क्षेत्र पर कर्फ्यू मजिस्ट्रेट को हालातों के बारे में विचार विमर्श किया। कर्फ्यू मजिस्ट्रेट रामनाथ शर्मा ने हॉटस्पॉट क्षेत्र एंव गलियों का नजरि नक्शा तैयार कर उपखण्ड अधिकारी को भिजवाया व कर्फ्यू क्षेत्र में ढील देने के बाबत विचार विमर्श किया गया। इस दौरान शर्मा ने आपात चिकित्सा हेतु ग्रामीणों को पास जारी किये। शर्मा ने सतर्कता दल को निर्देशित किया कि मोहनगढ़ क्षेत्र से आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग कर कवांरटीन किया जाए। इस दौरान आज 12 वें दिन भी प्रशासन ने गांव में राशन व दवा वितरण का कार्य मुस्तेदी से जारी रखा। पटवारी हंसराज छिम्पा ने गांव का नक्शा तैयार किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।