• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कोरोना खौफः टिकट कैंसल करने वालों की लम्बी लाइन

Posted on: Fri, 20, Mar 2020 9:09 PM (IST)
कोरोना खौफः टिकट कैंसल करने वालों की लम्बी लाइन

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) कोरोना वायरस का खौफ कहें या सतर्कता। लोग सफर से कतरा रहे हैं। महीनों से जिस यात्रा की तैयारी हो रही थी, उसे भारी मन के साथ अब रद कराना पड़ रहा है। रायबरेली रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़ तो रोज ही लगती थी, मगर आम दिनों की अपेक्षा इस वक्त हालात कुछ बदले हुए हैं। पहले जहां ट्रेनों में सीट पाने के लिए लोग घंटों मशक्कत करते थे।

वहीं अब लोग टिकट कैंसिल कराने के लिए कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि हर रोज करीब 80 से 100 के बीच टिकट रद कराए जा रहे हैं। जबकि पहले यह संख्या इसके करीब आधी थी। 13 मार्च को 84, 14 मार्च को 94, 15 मार्च को 70, 16 मार्च को 96, 17 मार्च को 100 टिकट निरस्त कराए गए। यह आंकड़े तो सिर्फ रायबरेली रेलवे स्टेशन के हैं। इसके अलावा लालगंज समेत जिले के दूसरे स्टेशनों पर भी आरक्षित टिकट बनाए जाते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।