• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

घर से लापता युवक की लाश बरामद

Posted on: Sat, 02, Dec 2017 10:51 AM (IST)
घर से लापता युवक की लाश बरामद

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) खाजूवाला कस्बे में लापता हुए एक युवक की आज लाश बरामद हुई है। युवक ने सेना के बंकर में जाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। खाजूवाला पुलिस के एएसआई कंवर ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक 30 वर्षीय जयपाल उर्फ जसपाल पुत्र बंशीलाल निवासी 14 बीडी था।

जयपाल 25 नवम्बर से घर से लापता था। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। 30 नवम्बर को परिजनों ने पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई। आज सुबह सूचना मिली कि नर्सरी में सेना के बंकर में एक युवक की लाश पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान जयपाल नाई के रूप में की। जयपाल के शव के पास कीटनाशक की खाली शीशी पड़ी थी। इससे आशंका है कि जहर निगल कर जयपाल ने आत्महत्या की है। आत्महत्या करने के कारण अज्ञात बताए जाते हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।