• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

सागरिका के सपनों में लगा सोने का पंख

Posted on: Thu, 19, Dec 2019 11:53 PM (IST)
सागरिका के सपनों में लगा सोने का पंख

सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगालः (पवन शुक्ल) उजबेकिस्तान के ताशकंट में आयोजित दूसरे अंतरर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी की सागरिका केशरी ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया। सागरिका ने ओलंपिक खेलने के सपनों को पूरा करने के लिए कुल आठ प्रतियोगिताओं में छह में गोल्ड मैडल जीतकर अपने सपनों में सोने का पंख लगा लिया है। सिलीगुड़ी के सामान्य परिवार के पिता रामजी लाल केशरी माता देवी के बीच की बेटी सागरिका ने अपने गोल्ड का श्रेय माता पिता को दिया है।

सिलीगुड़ी कालेज से वाणिज्य की पढ़ाई करने वाली सागरिका को बचपन से ताईक्वांडो का शौक था और अब अंर्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मिलने के बाद और बड़ी प्रतियोगिता की तैयारी में जुटेगी। राष्ट्रीय और अंर्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिलने वाले मैडल की चर्चा करते हुए सागरिका ने बताया कि 2011 को सिलीगुड़ी में इंटर स्कूल प्रतियोगिता में गोल्ड की शुरुआत हुई थी।

2010 में बीसवी राष्ट्रीय चैंपियनशिप कोलकाता में ब्रोंज मैडल, 2016 दिल्ली में प्रथम ओपन प्रतियोगिता में गोल्ड, 2017 बंगाल चैंपियनशिप में सिल्वर, 2018 में बंगाल चैंपियनशिप कोलकाता व राष्ट्रीय चैंपियनशिप गोवा में सोने का मैडल अपने नाम किया। वहीं वर्ष 2019 खास रहा साउथ एशियन चैंपियनशिप दिल्ली में गोल्ड, स्टेट लेवल चैंपियनशिप में सिल्वर व इंटरनेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता ताशकंट में सोना जीतकर देश का नाम रौशन किया




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।