• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 5 की मौत

Posted on: Mon, 21, Oct 2019 11:22 PM (IST)
200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 5 की मौत

उत्तराखण्ड ब्यूरोः (कुंदन शर्मा) कर्णप्रयाग-कुजासू मोटर मार्ग पर सोमवार रात करीब आठ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी। बताया गया कि एक कार कुजासूधार के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई। कार में सवा सभी पांच लोगरें की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना मिलते ही पोखरी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

लेकिन कार सवार पांचों लोग दम तोड़ चुके थे। मृतकों की पहचान सोहन सिंह (45) पुत्र रघुवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह (72) पुत्र रतन सिंह, नंदन सिंह (75) पुत्र आलम सिंह, हीमा देवी (34) पत्नी कुलदीप सिंह, बिंदू देवी (35) पत्नी रमेश सिंह सभी ग्राम-कुजासू (पोखरी) के रूप में की गयी है। कुजासू गांव के पूर्व प्रधान शिवराज सिंह राणा ने बताया कि कार मालिक सोहन सिंह स्वयं कार चला रहे थे। वे कर्णप्रयाग से अपराह्न डेढ़ बजे कुजासू गांव के लिए निकले थे। लेकिन देर शाम तक भी जब घर नहीं पहुंचे, तो ग्रामीण उनकी तलाश में निकले। कुजासूधार में खाई की ओर कार के टायरों के गहरे निशान दिखाई देने से उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को भी मौके पर बुलाया और खाई में थोड़ा नीचे उतरकर देखा तो तब दुर्घटना का पता चला और लोग बचाव कार्य में जुटे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत