• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

6 शातिर चोर धराये, कई घटनाओं का खुलासा

Posted on: Mon, 07, Oct 2019 7:17 AM (IST)
6 शातिर चोर धराये, कई घटनाओं का खुलासा

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) आंखों की किरकिरी बने चोर इन दिनों जनपद की पुलिस के राडार पर है। बीते कुछ माह से चोर बेलगाम हो गए थे, जिससे जनता हलकान थी। क्या बाइक, क्या नगदी, क्या दुकानें और क्या घर सभी को चोरों ने निशाना बना रखा था। पुलिस कप्तान स्वप्निल ने जैसे ही जिले की पुलिस को फटकार लगाते हुए मुस्तैदी बरतने को कहा तो फिर पुलिस सक्रिय हुई। इसी क्रम में पुलिस ने आज दो बड़े खुलासे किए। पहले खुलासे में मोटरसाइकिल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। रायबरेली के डलमऊ में तीन अभियुक्तों को मय सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकुश पुत्र राजबहादुर यादव, रवि उर्फ प्रभाकर पटेल पुत्र दिनेश और पहाड़ी उर्फ विजय यादव पुत्र श्रीपाल हैं, ये तीनो अभियुक्त जगतपुर थाना अंतर्गत के निवासी है। इनके पास से चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल, मोबाइल फ़ोन समेत, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसमें से एक बाइक 13 अगस्त को रायबरेली के सदर जिला अस्पताल से चोरी हुई थी। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धारओ में सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

दूसरी धरपकड़ में भी पुलिस के राडार पर चोर ही रहे। लालगंज कोतवाली अंतर्गत शातिर चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस ने इनके पास से 34 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, समेत अन्य सामान की बरामदगी की। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त शातिर चोर है, लालगंज समेत अन्य तहसीलों में भी ये चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आये है, इनकी गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं में लगाम लगेगा। इन सभी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही कर न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेजा जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।