• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

देहदान के बाद बेटियों ने उठाई अर्थी

Posted on: Mon, 08, Apr 2019 9:25 AM (IST)
देहदान के बाद बेटियों ने उठाई अर्थी

गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया) ब्लॉक श्रीगुरूसर मोडिया की मंडी गोलूवाला निवासी डेरा अनुयायी लेखराज धवन इन्सां की धर्मपत्नी, राकेश इन्सां व राजू इन्सां की माता राजरानी इन्सां के आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके परिजनों ने शरीर दान कर दिया। उन्होने पंजाब आर्युवेदिक मेडिकल कॉलेज मोरजण्डा खारी को देह दान कर दिया।

अब उनके शरीर पर मेडिकल कार्यों के तहत डाक्टर बनने की ट्रेनिंग ले रहे छात्रों द्वारा रिसर्च किया जाएगा। यह मण्डी गोलूवाला का दूसरा देहदान है। वही शनिवार को मलोट की नेत्रदान समिति ने उनके नेत्र उत्सर्जित कर सिरसा के शाह सतनाम जी आई बैंक में लाये जहां उनकी आंखें दो जरूरतमंदों को लगाई जाएगी जिससे उनकी जिंदगी में नयी रोशनी आएगी। वे इस जहान को फिर से देख सकेंगी। वहीं आज रविवार को सुबह 10 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से शुरू हुई जिसमें डेरा सच्चा सौदा की बेटा बेटी एक समान सोच के तहत उनकी बेटियों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा देकर पुरूष प्रधान समाज में नयी मिशाल कायम की।

इस दौरान राजरानी इन्सां अमर रहे, धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा, जब तक सूरज चांद रहेगा, राजरानी इन्सां तेरा नाम रहेगा आदि नारों से आसमान गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर पैंतालीस मेम्बर हरचरण सिंह इन्सां, ब्लॉक श्रीगुरूसर मोडिया के पन्द्रह मेम्बर सोहनसिंह इन्सां, गुरनाम सिंह इन्सां, अमर इन्सां, प्रकाश इन्सां, हेतराम इन्सां, भोलासिंह इन्सां, ब्लॉक भंगीदास अमरजीत सोनी इन्सां ग्रीन एस वैल्फेयर विंग के सेवादार बिल्लू सिंह इन्सां, संदीप इन्सां, प्रेम इन्सां, पवन इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां, अमर इन्सां, शिवकुमार इन्सां, जोगिंदर सिंह इन्सां, नायब सिंह इन्सां, हंसराज इन्सां, रघुवीर इन्सां, मोहनलाल इन्सां, अशोक इन्सां सहित सैंकड़ो की तादाद में डेरा प्रेमी व रिश्तेदार उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत