• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जब तक भेदभाव रहेगा, एक दूसरे से नही जुड़ेंगे लोग-पीएम

Posted on: Wed, 20, Feb 2019 10:02 AM (IST)
जब तक भेदभाव रहेगा, एक दूसरे से नही जुड़ेंगे लोग-पीएम

वाराणसीः (एसपी राय) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास मंदिर प्रांगण में सीरगोवर्धन की सभा में रैदासियों को संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य संत रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। सद्भाव, समानता और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उन्होंने जो अनमोल एवं अमिट संदेश दिया, वह हमें सदा प्रेरित करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि जब तक भेदभाव रहेगा, हम एक दूसरे से नहीं जुड़ पाएंगे, समाज में समता नहीं आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर सीरगोवर्धन स्थित श्री संत रविदास मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन करने के पश्चात रैदासियों को सम्बोधित कर रहे थे। कहा केन्द्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। अबसे कुछ देर बाद बनारस में दो कैंसर अस्पताल सहित कई योजनाएं लोकार्पण करने जा रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीवन आसान बनाने वाली अनेक परियोजनाएं आज से शुरू हो रही हैं।

इनका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा। संत चाहते थे समाज में भेद न हो। उन्होंने कहा था जातियों में भी जातियां हैं। ऐसे में जब तक जाति के नाम पर भेदभाव होगा। तब तक लोग एक दूसरे से नहीं जुड़ पाएंगे। उन्होने कहा ईमानदारी की कमाई से सुख शांति मिलती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सीरगोवर्धन के पर्यटन विकास योजना का शिलान्यास किया। उनके साथ प्रदेश की पर्यटन मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय भी रहे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मंदिर परिसर में उन्होंने राज्यपाल राम नाईक व सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ संत शिरोमणि का दर्शन किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।