• Subscribe Us

logo
15 जून 2024
15 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रयागराज में उप सूचना निदेशक एमडी सिंह की निंदा

Posted on: Thu, 31, Jan 2019 7:00 PM (IST)
प्रयागराज में उप सूचना निदेशक एमडी सिंह की निंदा

प्रयागराजः (सूर्य प्रकाश त्रिपाठी) बस्ती जनपद में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की कवरेज करने से मीडिया दस्तक के सम्पादक अशोक श्रीवास्तव को सूचना विभाग के डॉ मुरलीधर सिंह द्वारा रोका जाना पत्रकारों के अधिकारों का हनन है। मीडिया जो कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है अपनी निष्पक्षता और निडरता से समाज को सच से परिचित कराता है। उसके साथ ऐसा व्यवहार करना न्यायोचित नही है। जनता ये अपेक्षा करती है कि मीडिया उसे सच से परिचित कराएगी। बदलते समय के साथ मीडिया के भिन्न भिन्न माध्यम प्रचलन में आ गए है जिनमे एक है मीडिया दस्तक भी है जो लगभग 12 लाख पाठकों के साथ देश के 8 से ज्यादे राज्यों में लोकप्रियता हासिल किये हुये है। उसी मीडिया दस्तक के सम्पादक को सूचना अधिकारी द्वारा कवरेज पास जारी ना करना लोकतंत्र पर सवाल खड़ा करता है कि आखिर ये प्रशासन समाज को सच से दूर रखने का प्रयास क्यों कर रहा है। मीडिया दस्तक प्रयागराज टीम सूचना अधिकारी के इस कृत्य का विरोध करती है और ये मांग करती है कि वे सम्पादक जी से क्षमा मांगें और भविष्य में ऐसी गलती ना दोहराए जाने का आश्वाशन दें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सेवा ब्लड बैंक, रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल ने रक्तदाताओ को किया सम्मानित नीलगाय से टकराकर घायल सेल्समैन की मौत सहारा, सरकार व मीडिया की मिलीभगत से 13 करोड़ जमाकर्ताओं का भुगतान अधर में कोर्ट का स्टे नही मान रहे दबंग, हो रहा जबरिया कब्जा सरदार सेना का सांगठनिक विस्तार, बृजेश पटेल, विनय को मिली जिम्मेदारी Lucknow: आजमगढ़ में पकड़ा गया घूसखोर लेखपाल नदी में नहाने गये 5 लोग डूबे, एक की मौत, 4 को मल्लाह ने बंचाया